Event Detail  
Capacity Building Workshop
Event Start Date : 01/06/2017 Event End Date 02/06/2017



 

दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
कुलवंत राय जैन डी ऐ वी स्कूल मैं दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन  दिनाक 1 जून 2017 और 2 जून 2017 को स्कूल के प्रियंगान में आयोजित की गई । श्रीमती अर्चना कुलश्रेष्ठ, प्रिंसिपल बी बी एम बी डी ऐ वी स्कूल तलवाड़ा इस कार्यक्रम की अवेक्षक थीं। श्री विपिन कुमार शर्मा , प्रधानाचार्य  कुलवंत राय जैन डी ऐ वी स्कूल ने सभी अतिथिओं का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलन  से की गई । इसके उपरांत डी ऐ वी गान गाया गया । यह कार्यशाला अंग्रेजी , हिंदी और पंजाबी विषयों के लिए करवाई गई । इस कार्यशाला में 13 विभिन्न स्कूलों के 58 अध्यापकों  ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस कार्यक्रम  की रिसोर्स पर्सन श्रीमती ऊर्जा  शर्मा और श्रीमती वंदना शर्मा (अंग्रेजी) ; श्रीमती अनीता शर्मा और श्रीमती मधु सेखड़ी (हिंदी) एवं श्रीमती अंजू बाला और श्रीमती कुलविंदर कौर (पंजाबी) थीं । हर विषय में अध्यापकों को शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने के  नए नए तरीकों पर विचार विमर्श किया गया । तीनो विषयों में अपनाई जा रही नवीन पद्धतियों पर चर्चा की गयी व् भाषाओँ को किस प्रकार रोचक तथा सरल तरीके से प्रभावपूर्ण बनाया जाए, विषयों पर विमर्श किया गया | सभी प्रतिभागी अध्यापक इस कार्यशाला से अत्यंत लाभान्वित हुए | अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं सेर्टिफिकेट वितरित किये गए एवं कार्यशाला का समापन किया गया |

 
 
 
Contact Us ↓
 

Kulwant Rai Jain DAV Sr.Sec. Public School
Defence Colony Kartarpur Road,
Kapurthala, Punjab-144601
CBSE Affiliation No : 1630216
Email : krjdav@gmail.com
Phone : +91-9501281121


Like Us on:
     
Location Map ↓